AMIT LEKH

Post: मिशन शक्ति के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

मिशन शक्ति के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

स्वावलम्बन मिशन शक्ति विशेष अभियान कार्यक्रम के तहत विभाग व सरकार के दिशा निर्देशों के तहत ग्राम सभा बहुआर कला स्थित प्राथमिक विद्यालय बहुआर कला व डॉ0 भीम राव अम्बेडकर उच्च प्राथमिक विद्यालय की तरफ से संयुक्त प्रभात फेरी निकाली गयी

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत बहुआर कला में बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन मिशन शक्ति विशेष अभियान कार्यक्रम के तहत

फोटो : तैयब अली चिश्ती

विभाग व सरकार के दिशा निर्देशों के तहत ग्राम सभा बहुआर कला स्थित प्राथमिक विद्यालय बहुआर कला व डॉ0 भीम राव अम्बेडकर उच्च प्राथमिक विद्यालय की तरफ से संयुक्त प्रभात फेरी निकाली गयी।

छाया : अमिट लेख

जो विद्यालय से लेकर बहुआर कला पूरे गांव होते हुए चौराहा तक बच्चों द्वारा नारी शक्ति के नारों के साथ बोलते हुए जागरूकता रैली निकाली गयी। प्रभात फेरी में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह,

छाया : अमिट लेख

डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रधानाचार्य जय प्रकाश यादव, गोविन्दा राम, बबिता यादव, अशर्फी लाल, सुरेंद्र गुप्ता,सहित आदि लोग शामिल रहे।

Comments are closed.

Recent Post