AMIT LEKH

Post: हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने बकरी व्यापारी से लूटा पंद्रह हजार रुपये

हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने बकरी व्यापारी से लूटा पंद्रह हजार रुपये

थाना क्षेत्र के खट्टर चौक के समीप शनिवार को हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने बकरी व्यापारी से 15 हजार रुपये की छिनतई कर ली

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के खट्टर चौक के समीप शनिवार को हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने बकरी व्यापारी से 15 हजार रुपये की छिनतई कर ली।

फोटो : संतोष कुमार

मामले को लेकर पीड़ित बकरी व्यापारी अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के खजूरी निवासी मो.राजा एवं उसका भांजा थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा कि मैं और मेरे भांजा थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 18 निवासी मो.शमसाद के साथ अपना खस्सी बकरी बघला मवेशी हाट में बिक्री कर बिक्रय मूल्य 15 हजार साथ लेकर खजूरी भरगामा जा रहे थे कि इसी दौरान त्रिवेणीगंज बाजार स्थित खट्टर चौक के समीप एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़का सवार हथियार से लैश पीछा करके घेर लिया और अपने हाथ में लिये हथियार को हवा में लहराते जान से मारने की बात कह भयभीत कर हम दोनों से रुपये छीन लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष कृष्णावली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में है। आवेदन के आलोक में छानबीन की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post