AMIT LEKH

Post: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक का परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं में खुशी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक का परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं में खुशी

– अमिट लेख
अरुण कुमार ओझा की रिपोर्ट
जगदीशपुर, (आरा/भोजपुर)। अपराह्न 3 बजे जैसे ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक का परिणाम घोषित किया गया, वैसे ही छात्र- छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। आज एक बार फिर से ज्ञानोदय +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, बभनौली के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराते हुए शत-प्रतिशत सफलता हासिल की।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक आदरणीय धर्मेन्द्र उपाध्याय, प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी, संतोष कुमार साह, मनोज कुमार सिंह, धनजी कुमार, नरेंद्र नाथ सिंह, अमरजीत सिंह, रविशंकर सिंह, मुकेश कुमार, मुकेश सिंह, अजय कुमार सिंह, अजय सिंह, सत्येंद्र कुमार पाण्डेय, अनुराग ठाकुर, अर्जुन सिंह, मनोज कुमार यादव, हेमंत कुमार कमलदेव सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई किया।

बताते चले कि विद्यालय के कुल 124छात्र-छात्राओं में से 105छात्र प्रथम श्रेणी, 19 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय की छात्रा सृष्टि प्रकाश ने सबसे अधिक 500 में से 462(92.4%)अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅपर बनी। इसके अलावे राहुल कुमार 458(91.6%),सूर्या राज 457(91.4%),शिवम उपाध्याय 451(90.2%),सर्वेश गोस्वामी 451(90.2%) आशुतोष कुमार 438(87.6%) अर्चना कुमारी 436(87.2%), जीतु कुमार 434, (86.8%) अमृताकुमारी 433(86.6%), अनुराग कुमार 428(85.3%),अंकिता सिंह 419,(83.8%)सरस्वती कुमारी 418,(83.6%) अंकित कुमार सिंह 415,(83%)अमन कुमार 414(82.8%),नंदिता सिंह 408(81.6%) ,भोला कुमार 401(80.2%) ,राकेश कुमार 402(80.4%)रमेंश कुमार उपाध्याय,409(81.8%)रत्नेश कुमार उपाध्याय 415 (83%),रवि कुमार 425(85%)रितेश पाण्डेय 407(81.4%)रितीक कुमार 419(83.8%)सागर राज 402(80.4%)संदीप कुमार 434(86.8%)सौरभ कुमार सिंह 414(82..8%)सुडूकुमार 400 (80%) सुमित ओझा 420 (80.4) एवं सन्नी कुमार सिंह 406(81.2%) ने अंक प्राप्त किए। इसके अलावे 80 छात्र-छात्राओं ने 90%से 80% के बीच नम्बर प्राप्त किए, तथा 19 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किए। विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार ने सबसे पहले विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र उपाध्याय, प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार जताते हुए, उनके कार्य की सराहना भी की। सच में विद्यालय के निदेशक की जितनी भी सराहना की जाय वो कम होगा, विद्यालय परिवार के प्रति उनके समर्पण के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिका उनका सम्मान करते है। अपने संबोधन में निदेशक महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाए दी साथ ही शिक्षकों को अपने कर्त्तव्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी ।अंत मे मनोज कुमार ने अपने स्लोगन से एक संदेश देते हुए छात्र छात्राओं के मंसूबे को जाहिर किया कहते है “सफलता हम सब प्राप्त करेंगे, ज्ञानोदय के साथ अपने माँ बाप का नाम रौशन करेंगे”। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य श्री वेद प्रकाश तिवारी ने किया।

Comments are closed.

Recent Post