पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे भी किया बरामद
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण इकौना स्थित मार्केट के समीप की घटना
एसपी भोजपुर ने कहा कोई हताहत नहीं ना हीं किसी को गोली लगी है, बख्शे नहीं जायेंगे अपराधी
– अरुण कुमार ओझा
आरा, (अमिट लेख)। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना स्थित मार्केट के समीप शुक्रवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी गई। दिनदहाड़े इस फायरिंग की घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हथियारबंद बदमाशों की पूरी कारिस्तानी कैद हो चुकी है।
घटना की सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी सह उदवंतनगर थानाध्यक्ष काजल जसवाल अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई हैं। वहीं छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है। जमीनी विवाद से जुड़े एक पक्ष के विकास सिंह ने बताया कि उसके पिता ददन सिंह का उनके बड़े भाई व उसके चाचा चंद्रदेव सिंह से जमीन को लेकर विवाद चला रहा है। आज सुबह ही वह विंध्याचल से लौटा था और अपने घर पर था। तभी उसके चाचा इंद्रदेव सिंह अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके जमीन में पिलर गाड़ कर उसके घर के पास आ धमके। इसके बाद वह कहने लगे कि अगर उस जमीन पर कोई भी आदमी गया और कल से तुम्हारा यह दुकान खुला तो मैं तुम्हें मरवा दूंगा। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद उसके चाचा चंद्रदेव सिंह अपने अन्य साथियों के साथ ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दिया। जिसमें फायरिंग के दौरान जान बचाकर भागने के क्रम में दो लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी तरह की हताहत नहीं हुई। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हथियारबंद बदमाशों के वीडियो और फोटो की जांच कर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है। वही इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना के पास दो लोगों के आपसी जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई है। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर तुरंत थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जहां, पता चला कि आपसी जमीन विवाद में फायरिंग की घटना हुई है ।प्राथमिकी दर्ज करके नामजद अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है और ना हीं किसी को गोली लगी है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।