AMIT LEKH

Post: अग्नि निरोध पंडाल बनाने के साथ अग्नि सुरक्षा के उपाय करने का दिया निर्देश

अग्नि निरोध पंडाल बनाने के साथ अग्नि सुरक्षा के उपाय करने का दिया निर्देश

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में वीरपुर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को अग्नि सुरक्षात्मक पंडाल बनाने को लेकर पूजा कमिटी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर पूजा पंडाल बनाने में बरती जाने वाली सावधानी से सम्बन्धित जानकारी दी गयी

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में वीरपुर स्थित कार्यालय में शुक्रवार को अग्नि सुरक्षात्मक पंडाल बनाने को लेकर पूजा कमिटी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर पूजा पंडाल बनाने में बरती जाने वाली सावधानी से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो आई एम 8758 ,1993 के तहत अग्नि निरोध पंडाल बनाने के साथ अग्नि सुरक्षा के उपाय को करने का निर्देश दिए। अग्निशमन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि पूजा पंडाल की ऊंचाई 3 मीटर से कम नहीं होना चाहिए।

फोटो : मिथिलेश कुमार झा

पंडाल में सिंथेटिक कपड़ो को उपयोग नही करे। पंडाल निर्माण में सभी ओर दो से चार मीटर का गेप अनिवार्य रूप से रखे। ताकि बिषम परिस्थितियों में लोगो को पंडाल से बाहर आसानी से निकाल कर बाहर लाया जा सके। पंडाल के आसपास पानी भरी बाल्टी रखे।पूजा पंडाल के पास एक पोर्टेबल अग्निशमन यन्त्र की ब्यबस्था किसी भी जरूरत के समय उपयोग के लिये अवश्य रखे। अग्नि निरोधक घोल का निर्माण कर रखें। अमोनियम सल्फेट 4भाग, अमोनियम कार्बोनेट 2 भाग, बोरेक्स 1भाग ,बोरिक एसिड 1भाग, एलम 2भाग, पानी 35 भाग सभी को मिलकर घोल को बनाया जा सकता है। जो विशेष परिस्थिति में आपकी सहायता कर सकता है। बैठक में अग्निक राम देव कुमार राम, सुजीत कुमार ,आलोक कुमार सिंह के अलावे कोसी क्लब पूजा कमिटी, बसन्तपुर पूजा कमिटी, हटिया चौक पूजा कमिटी, आई टाइप कॉलोनी पूजा कमिटी, कारगिल चौक पूजा कमिटी, बलुआ एवं विशनपुर चौक पूजा कमिटी सहित विभिन्न पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद थे।

Recent Post