AMIT LEKH

Post: प्रतिबंधित दवाई की खेपी के साथ एसएसबी 45वीं वाहिनी ने तस्कर को किया गिरफ्तार

प्रतिबंधित दवाई की खेपी के साथ एसएसबी 45वीं वाहिनी ने तस्कर को किया गिरफ्तार

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने विशेष गश्त ड्यूटी के दौरान 300 नग प्रतिबंधित दवाई नायट्रावेट टेन तथा 24 नग विस्कोफ सिरफ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने विशेष गश्त ड्यूटी के दौरान 300 नग प्रतिबंधित दवाई नायट्रावेट टेन तथा 24 नग विस्कोफ सिरफ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 206/1 , के नजदीक के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली हैं। जिसे रोकने के लिए एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया। उप निरीक्षक सरस्वती कुमार के नेतृत्व में 03 अन्य एसएसबी का विशेष गश्त दल चिन्हित स्थान पर पहुँच कर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगा। कुछ समय उपरांत गश्त दल ने देखा गया कि एक व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है । इसी क्रम में उक्त व्यक्ति गश्त दल द्वारा घिरता देख भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन गस्त दल ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया गया। इसी क्रम में उसके पास से प्राप्त समान की तलाशी एवं पूछताछ की गई। तलाशी में उसके पास से प्रतिबंधित दवाई नायट्रावेट टेन के 300 नग एवं विस्कोफ सिरफ 24 नग प्राप्त हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रामकुमार पुत्र कमल साहा ग्राम बैजनाथपुर वार्ड नंबर 3 भीमनगर के रूप में की गई l उचित कागजी कार्यवाई के उपरांत पकड़े गए व्यक्ति एवं समान को ओपी भीमनगर, को सुपुर्द कर दिया गया।

Recent Post