AMIT LEKH

Post: दुर्गा पूजा में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम लोगों में आक्रोश

दुर्गा पूजा में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम लोगों में आक्रोश

दुर्गा पूजा को लेकर हरी सब्जियों की मांग बढ़ गयी है। जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के बाजारों में एक बार फिर हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहें है

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। दुर्गा पूजा को लेकर हरी सब्जियों की मांग बढ़ गयी है। जिसके कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के बाजारों में एक बार फिर हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहें है। हाट बाजारों में कोई सब्जी 60 रुपये प्रति किलों से अधिक दाम पर बिक रही है।

फोटो : संतोष कुमार

कुछ सब्जियों के दाम तो 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक है। बाजार में मुख्य रूप से परवल, भिंडी, बैगन, गोभी, टमाटर, आंवला, खीरा, मूली, झींगा और गाजर के बढ़े दाम से खरीदारी करने में ग्राहकों की जेब ढीली करनी पड़ रही है। नवरात्रि में सब्जियों की खपत ज्यादा होती है। जिस वजह से लोग मजबूर होकर सब्जियों की खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुंचते हैं और मुंह मांगे दामों पर सब्जी लेने को विवश हैं। सब्जियों की कीमत ऐसी हो गई है। कि अब लोगों की खरीदारी किलो से सिमट कार पाव भर में आ गई है। बाजार में कोई भी हरी सब्जी 80 रुपये से कम नहीं है। फूलगोभी 80 के पार हो गया है।

छाया : अमिट लेख

आलू 20 रुपये, परवल 60 रुपये,मूली 50 रुपये,खीरा 80 रुपये, बैगन 60 रुपये टमाटर 60 रुपये , परवल 60 रुपये, गाजर 60 रुपये और झींगा 80 रुपये प्रति किलो हो गई है। सब्जी विक्रेताओं से पूछने पर बताया कि नवरात्र को लेकर महंगाई बढ़ गई। सब्जियों की मांग ज्यादा है। गौरतलब हो कि त्रिवेणीगंज बाजार के मेलाग्राउंड व शनिचर हाट में इलाके का सब्जी का हाट लगता है। लेकिन सुबह-सुबह ही यहां थोक विक्रेता पहुंचकर सभी सब्जी को खरीद लेते हैं जब स्थानीय लोग सब्जी लेने जाता है तो वहां के सब्जी विक्रेता मनमाने दामों पर सब्जी को विक्रय करता है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Recent Post