इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने तोड़ा दम पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव स्थित मनभावन होटल के समीप गुरुवार की शाम घटी घटना
– अरुण कुमार ओझा
आरा, (अमिट लेख)। आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव स्थित मनभावन होटल के समीप गुरुवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक रिटायर्ड टाटा टेल्को कंपनी कर्मचारी की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के लई गांव निवासी स्व.राम रतन वर्मा के 55 वर्षीय पुत्र कृष्णा प्रसाद वर्मा है एवं टाटा टेल्को कंपनी से कुछ दिन पूर्व रिटायर्ड हुए थे। इधर मृतक के साढु लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वह बुधवार को उनके घर कुल्हड़िया गांव घूमने आए थे। गुरुवार को वह रामनवमी जुलूस देखने निकले थे। इसके बाद वह कुलड़िया से कोईलवर अपने साढु लक्ष्मण सिंह के पुराने घर पर जा रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद कोईलवर थाना पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। इसके बाद अस्पताल से किसी व्यक्ति द्वारा फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गई। हालांकि वह अभी सदर अस्पताल पंहुचे भी नहीं थे। तभी इलाज के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। सूचना पाकर जब वह आरा सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके साढु कृष्णा प्रसाद वर्मा की मौत हो चुकी है। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़े थे। मृतक के परिवार को तीन पुत्र शिव शंकर वर्मा,राजू वर्मा एवं ओम शंकर वर्मा है। मृतक की पत्नी कि इसी वर्ष के जनवरी माह में एवं बेटे शिव शंकर की कुछ वर्ष पूर्व में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।