AMIT LEKH

Post: “सबके लिए आवास” योजना के विशेष कैंप में कुल 758 आवेदन प्राप्त और सत्यापित : गरिमा

“सबके लिए आवास” योजना के विशेष कैंप में कुल 758 आवेदन प्राप्त और सत्यापित : गरिमा

बीते 17 से 20 अक्तूबर तक संपन्न “सबके लिए आवास” योजना के विशेष कैंप में कुल 758 आवेदन प्राप्त और सत्यापित किये गये हैँ

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के नव अधिग्रहित वार्डों में बीते 17 से 20 अक्तूबर तक संपन्न “सबके लिए आवास” योजना के विशेष कैंप में कुल 758 आवेदन प्राप्त और सत्यापित किये गये हैँ। जबकि दर्जनों परिवारों का आवेदन उनकी बासभूमि पर मालिकाना हक का वैध कागजात नहीं रहने के कारण उनके आवेदन लौटने पड़े हैं।

फोटो : मोहन सिंह

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बयाया कि विभिन्न श्रोतों के माध्यम से पूर्व में प्राप्त ऐसे ही आवेदन पत्रों से नए का क्रॉस चेक अर्थात मिलान कर के और कागजों को दुरुस्त कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के आदेश उनके स्तर से उपरोक्त शिविरों के निरीक्षण के क्रम में दिये गए हैं। ताकि नगर निगम के नव अधिग्रहित वार्डों के पक्का छत विहीन बीपीएल परिवारों को केंद्र व राज्य सरकारों की संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाते हुए जरूरतमंद परिवारों को दो लाख तक का भुगतान कराया जा सके।

छाया : अमिट लेख

नगर निगम महापौर ने यह भी बताया कि दर्जनों परिवार के लोगों का आवेदन आपेक्षित कागजातों के संलग्न नहीं रहने या अधूरा रह जाने के कारण लौटाए गए हैं। ऐसे परिवारों के लिए दीपावली और छठ महापर्व जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के संपन्न हो जाने के बाद पूरा प्रचार प्रसार कर के ऐसे ही शिविरों का आयोजन कराया जायेगा।इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र के इन शिविरों में भी सर्वाधिक आवेदन वार्ड 39 और 45 में क्रमशः 88 व 85 छत विहीन परिवारों बीपीएल परिवारों की ओर से सौंपे गए हैं। जबकि वार्ड 27 में 62, वार्ड 28 में 25, वार्ड 29 में 15, वार्ड 30 में 30, वार्ड 31 में मात्र 20, वार्ड 32 में 13, वार्ड 33 में 22, वार्ड 34 में 30, वार्ड 35 में 24, वार्ड 36 में 15, वार्ड 37 में 54, वार्ड 38 में 49, वार्ड 40 में 34, वार्ड 41 में 26, वार्ड 42 में 78, वार्ड 43 में 11, वार्ड 44 में 31, वार्ड 46 में 46 ही आवेदन इस विशेष कैंप में प्राप्त एवं सत्यापित किए गए हैं।

Recent Post