माई डोली चढ़ी चलली सेवक घरवा, ओही डोलिया के बघावा…
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
पप्पू पंडित
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। शारदीय नवरात्र के सातवे दिन शनिवार को पकड़ीदयाल में अलग-अलग पूजा समितियों के द्वारा भव्य डोली यात्रा निकाली गयी।
पारंपरिक रीति रिवाज के साथ निकाली गयी डोली यात्रा के दौरान मां दुर्गा के भक्ति गीतों पर भक्त झूमते दिखायी दिये। माता की डोली यात्रा कर दौरान श्रद्धाल डोली को कंधे पर लेकर कुछ दूर चलने के बाद दूसरे को कंधे रहे और डोली को छूकर श्रद्धालु आशीर्वाद लेते दिखें और लगातार माता की जयघोष लगाते रहें। माता की डोली यात्रा को देखने के लिए श्रद्धालु अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क के दोनों किनारे खड़े हो गये।
शेखपुरवा बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति द्वारा शेखपुरवा पंडितपुर छतावनी टोला के साथ-साथ सभी दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा डोली यात्रा निकाली गयी। डोली यात्रा पूजा स्थल पर पहुँची। जिसमे महिला भक्तो की संख्या पुरुष भक्तो से कई गुणा ज्यादा रहा। डोली यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। मौके पर आचार्य बिरेंदर पांडे मनीष कुमार, धर्मेंद्र पासवान सहित तमाम सदस्यगण एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।