AMIT LEKH

Post: शीतलापुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

शीतलापुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी शीतलापुर द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी शीतलापुर द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

बताते चलें कि शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा विजयादशमी रामलीला दशहरा आदि त्योहारों के मद्देनजर शीतलापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने अपने पुलिस जवानों के साथ चलाया बॉर्डर क्षेत्र के रोड पर सघन चेकिंग अभियान। चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि जिन वाहन स्वामियों के कागजात दुरुस्त नहीं थे ऐसे आठ वाहन चालकों का किया गया चालान।

छाया : अमिट लेख

जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शीतलापुर पुलिस चौकी प्रभारी नीरज कुमार व हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह विनय गुप्ता श्याम बहादुर व श्यामसुन्दर यादव आदि ने आने जाने वाले दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों को रोककर चेकिंग की और चेकिंग के साथ बिना हेलमेट व बिना कागजात के वाहन को चेक करने के बाद वाहन चालकों के चालान किए गए।

छाया : अमिट लेख

उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने सभी वाहन चालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना हेलमेट व बिना सीटबेल्ट व अपने वाहन संबंधित सभी कागजात साथ लेकर चलें। वर्तमान समय में मार्ग दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है हमें इसको रोकने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए उसके साथ ही पीछे बैठे लोगों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने ने कहा की सभी को जागरूक करें ट्रैफिक के नियमों का पालन करने से काफी हद तक दुर्घटनाएं रोका जा सकता है।

Recent Post