AMIT LEKH

Post: प्राइवेट बैंकों की धन हड़प नीति के विरुद्ध “आप” ने छेड़ा अभियान

प्राइवेट बैंकों की धन हड़प नीति के विरुद्ध “आप” ने छेड़ा अभियान

प्राइवेट बैंकों में फंसे आम खाताधारियों के धनवसूली बाबत, आम आदमी पार्टी ने फूंका बिगुल 

आप के इस ऐतिहासिक धरने में आम जनों ने भारी संख्या में भागीदारी की

आमजनों का जमा धन ब्याज सहित भुगतान करने के बाबत एसडीएम महराजगंज को सौंपा ज्ञापन

– सैफ आलम
अमिट लेख
महराजगंज, (उत्तर प्रदेश) : दिनाँक 31/03/23 को नगर पंचायत पनियरा में “आम आदमी पार्टी” के तत्वावधान में सहारा इंडिया, पीएसीएल, जिला सहकारी जैसे अन्य प्राइवेट बैंको में महराजगंज जिले के लाखों लोगों का पैसा जमा है।

जो आज तक भुगतान नहीं हुआ। बैंको में जमा पैसा वापस दिलाने कि मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री के नाम से सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम महराजगंज को दिया गया।

धरने कि अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष ई. आकाश जायसवाल ने किया और धरने में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री पशुपतिनाथ गुप्ता ने अपनी सहभागिता निभायी। विशिष्ट अतिथि डा. एस. एस. पटेल व रामकुमार पटेल जबकि मुख्य वक्ता जाहिद अली और राधेश्याम यादव रहें। धरने में हजरत अली राम मिलन कृष्ण कसौधन बद्री विशाल रविन्द्र गुप्ता डॉ. अवधेश सिंह, फैज मोहम्मद के साथ हजारों कि संख्या में लोग मौजूद रहें।

Recent Post