AMIT LEKH

Post: सैफ ने 80. 1 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

सैफ ने 80. 1 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

राजेपुर नवादा पंचायत का नाम किया रौशन

– पप्पू पंडित
पकड़ीदयाल, (अमिट लेख) : प्रखंड के पंडितपुर निवासी शिक्षक जौवाद हुसैन एवं माता तरन्नुम आरा का पुत्र सैफ अली ने 80.1 प्रतिशत अंक के साथ 404 अंक प्राप्त कर मैट्रिक परीक्षा के शुक्रवार को जारी रिजल्ट में राजेपुर नवादा पंचायत के साथ आपने गांव का नाम रोशन किया सैफ अली ने कहा की मैं 5 से 7 घंटा कठिन मेहनत कर अपने सफलता का परचम लहराया है। सैफ ने बताया कि इस सफलता में उनके पिता जौवाद हुसैन मां तरन्नुम आरा और भाई बहन का महत्वपूर्ण योगदान मिला है।

Recent Post