AMIT LEKH

Post: दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम-ख़म

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम-ख़म

प्रतियोगिता में देश-विदेश के पहलवान हिस्सा लिये

आज देश-विदेश से महिला एवं पुरुष पहलवान लेँगे भागीदारी

– सरोज कुमार
अमिट लेख

किशनपुर, (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के अन्दौली पंचायत स्थित बैजनाथपुर गांव में दंगल प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया। शुक्रवार को बैजनाथपुर गांव में रामनवमी के अवसर पर देश विदेश के पहलवानों ने कुस्ती प्रतियोगिता में एक दूसरे के विभिन्न दांव से पटखनी देकर अपना जीत हासिल किया। आयोजित कुस्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मुखिया बलराम प्रसाद आजाद एवं पूर्व प्रमुख विजय कुमार यादव सहित अन्य ने किया।

जहां सर्वप्रथम चंपारण के दिलीप पहलवान ने नेपाल के संजय पहलवान को धाक दांव से पराजित कर जीत हासिल किया। वहीं, बक्सर के शैलेन्द्र पहलवान ने दिल्ली के मनोज पहलवान को धोबिया पाट दांव से पराजित किया। वहीं खबर संकलन तक बिहार केशरी देवकृष्ण पहलवान एवं नेपाल के बिरजू पहलवान एक दूसरे को पटखनी देने के लिए अपना-अपना दांव आजमा रहे थे। पूर्व मुखिया श्री आजाद ने बताया कि आज भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें देश-विदेश के महिला पुरुष पहलवान दंगल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि यहां दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया है। मेला एवं दंगल प्रतियोगिता को सफल बनाने में सत्यदेव यादव, विशुनदेव यादव, सरयुग यादव, गोपाल कुमार, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य ने अपना भरपूर सहयोग दिया है।

Recent Post