AMIT LEKH

Post: मैट्रिक परीक्षा में 429 अंक लाकर ज्ञान्शू राज ने किया इलाके का नाम रौशन

मैट्रिक परीक्षा में 429 अंक लाकर ज्ञान्शू राज ने किया इलाके का नाम रौशन

ज्ञान्शु ने शिक्षा का महत्त्व जाना है अपने चाचा से, माता पिता को भी अच्छी पहल के लिए श्रेय दिया

मैट्रिक परीक्षा में 429 अंक लाकर ज्ञान्शू राज ने किया इलाके का नाम रौशन

– सुमन मिश्र
अमिट लेख

अरेराज/तुरकौलिया। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में लगभग 86% अंक लाकर ज्ञान्शू राज ने प्रखंड सहित जिले नाम रौशन किया है। शंकर सरैया टोला बनकट निवासी शिक्षक वीरेंद्र कुमार का पुत्र ज्ञान्शू राज, राजा राम उच्च विद्यालय तुरकौलिया का छात्र है। ज्ञान्शू राज ने बताया कि उसकी सफलता का श्रेय माता पिता के अलावे चाचा अशोक प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, भाई विशाल कुमार, अनिल कुमार को जाता है। चाचा जो हमेशा शिक्षा की अहमियत को समझाते हुए पढ़ने की प्रेरणा देते थे। उनसे उत्साहित व प्रभावित होकर हमेशा पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते रहा। जिसका नतीजा आज सामने है। ज्ञान्शू राज ने बताया कि कोई भी छात्र सच्ची लगन के साथ पढ़ाई करेगा तो उसे सफलता जरूर मिलेगी। बधाई देने वालों मे प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, उषा कुमारी, आरती कुमारी के साथ साथ तुरकौलिया मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार सिंह, राजाराम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक इरशाद अहमद, शिक्षक असलम आलम, मनीष कुमार, गणेश प्रसाद मंटू, राजकिशोर राम, रूपेश कुमार, विनोद पंडित, सरिता कुमारी, रागिनी कुमारी, गुंजा कुमारी, शशिबाला कुमारी, रानी कुमारी, जालेन्धर कुमार, मनोज कुमार चौधरी आदि सैकड़ों लोग शामिल हैं।

Recent Post