AMIT LEKH

Post: विभिन्न जगहों से वीटीआर पहुंचने लगे पर्यटक

विभिन्न जगहों से वीटीआर पहुंचने लगे पर्यटक

रविवार की दोपहर वाल्मीकिनगर में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के टूरिस्ट प्लेस में कानपुर और गोरखपुर से पर्यटकों का जत्था पहुंचने लगा है

–  अमिट लेख, संवाददाता

वाल्मीकिनगर, (पटेल)। रविवार की दोपहर वाल्मीकिनगर में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के टूरिस्ट प्लेस में कानपुर और गोरखपुर से पर्यटकों का जत्था पहुंचने लगा है। टूरिस्ट प्लेस के साथ जंगल सफारी को घुम जंगल और जानवरों को देख काफी गदगद हुए।

फोटो : पटेल

कानपुर और गोरखपुर से आये पर्यटक शिव कुमार, सिद्धार्थ, सिद्धान्त, कीर्ति कुमारी, संतोष कुमार, पंकज कुमार,इंदु कुमारी, पर्यटकों ने बताया कि बिहार का वीटीआर एक खुबसूरत जगह है। जहां के जंगलों में सफारी के दौरान अनेकों प्रकार के जानवर दिखते है। पर्यटकों ने बताया कि इको पार्क, जंगल कैंप, बंबू हट, टी हट, कालेश्वर झूला एवं वाल्मीकिनगर के रिभर पथवे से नेपाल की ओर हिमालय पर्वत को देख काफी खूबसूरत लगा। तथा यहा कि प्रकृतिक की सुन्दरता मन को मोह लिया है। इस संबंध में वाल्मीकि नगर ईको टूरिज्म के वनपाल नीरज कुमार ने बताया कि कानपुर और गोरखपुर से पर्यटक वाल्मीकिनगर में आ रहे है। जो विटीआर के जंगल सफारी व जंगल में स्थपित मठ मंदिरो को दर्शन किये तथा टूरिस्ट प्लेस को घूम कर काफी खुश हुए हैं।

Recent Post