AMIT LEKH

Post: स्कूल के क्लास में घुसकर सनकी लड़कों ने छात्र को मारपीट कर किया जख्मी

स्कूल के क्लास में घुसकर सनकी लड़कों ने छात्र को मारपीट कर किया जख्मी

नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय बभनगामा में परीक्षा दे रहे नौवीं की छात्र को कुछ सनकी लड़कों ने कक्षा में घुसकर पिटाई कर जख्मी कर दिया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय बभनगामा में परीक्षा दे रहे नौवीं की छात्र को कुछ सनकी लड़कों ने कक्षा में घुसकर पिटाई कर जख्मी कर दिया।

फाइल चित्र

छात्र के साथ मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर वारयल हो गया। मामले को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार केसरी व नगर परिषद क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर 9 निवासी जख्मी छात्र अभिमन्यु कुमार के दादा बिजल यादव ने थाने में लिखित शिकायत किया है। दर्ज शिकायत में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि बीते गुरुवार को बभनगामा निवासी भगवान झा के पुत्र अंशु कुमार समेत अन्य दो लड़कों ने बभनगामा मध्य विद्यालय के क्लास में घुसकर नौवीं की छात्र अभिमन्यु कुमार को मारपीट करते लहूलुहान कर नाक को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। तथा रंगदारी दिखाने के लिए उसको मारपीट कर वीडियो भी बनाया और धमकी दिया कि अगर थाना पुलिस में जाओगे तो तुम्हें जलील करने के लिए वीडियो शोशल मीडिया पर वारयल कर दूंगा। पूछने पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित छात्र के परिजन के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर आरोपी लड़कों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Recent Post