AMIT LEKH

Post: अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति छोटेलाल गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता निवासी बहुआर खुर्द उम्र 32 वर्ष को पकड़कर पूछताछ करने व बोरों को चेक करने पर अवैध पटाखे बरामद हुये

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा अवैध पटाखों के भंडार बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वारा थाना स्थानीय से टीम बनाकर अवैध पटाखों की चेकिंग कराई गई। चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक मनीष पटेल, उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कामेश्वर दुबे, हेड कांस्टेबल प्रमोद शाह, हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, कांस्टेबल अंकित यादव, कांस्टेबल सतीश चंद्र, कांस्टेबल शिवप्रताप सिंह, द्वारा आज दिनांक 29 10 2023 को मुखबिर की सूचना पर बहुआर बाजार से तेरह चार पुल के पास चैकिंग की गई। जिस क्रम में संजय मद्धेशिया के घर के सामने रोड के किनारे कुछ भरे बोरे के साथ तीन व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति छोटेलाल गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता निवासी बहुआर खुर्द उम्र 32 वर्ष को पकड़कर पूछताछ करने व बोरों को चेक करने पर अवैध पटाखे बरामद हुये।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

पकड़े गए अभियुक्त से अन्य दो व्यक्तियों के बारे में नाम पता पूछने पर मंजेश शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद निवासी बहुआर कला थाना निचलौल जनपद महराजगंज व दूसरे व्यक्ति गोविंद मद्धेशिया पुत्र अज्ञात निवासी मिश्रौलिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज बताया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त छोटेलाल गुप्ता उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा संख्या 552 / 23 धारा 5/9 (ख) B विस्फोटक प्रदार्थ अधिनियम व 286 भादवि पंजीकृत करते हुए अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता छोटेलाल पुत्र राम लखन निवासी बहुआर खुर्द थाना निचलौल जनपद महराजगंज। फरार अभियुक्त का नाम व पता मंजेश शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद निवासी बहुआर कला थाना निचलौल महराजगंज व दूसरे अभियुक्त गोविंद मद्धेशिया पुत्र अज्ञात निवासी मिश्रौलिया थाना निचलौल महराजगंज। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक मनीष पटेल चौकी प्रभारी बहुआर, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कामेश्वर दुबे, हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद शाह, कांस्टेबल सतीश चंद्र यादव, कांस्टेबल शिव प्रताप सिंह, कांस्टेबल अंकित यादव,मौजूद रहे।

Recent Post