AMIT LEKH

Post: ऑपरेशन भोपू के तहत पुलिस ने कराई मुनादी

ऑपरेशन भोपू के तहत पुलिस ने कराई मुनादी

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद में ऑपरेशन भोपू अभियान चलाया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद में ऑपरेशन भोपू अभियान चलाया जा रहा है।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

जिसके तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों और मोहल्ले के विगत 10 वर्षों से संपत्ति संबंधित अपराधों डकैती, लूट, चैन स्नेचिंग, चोरी, नकबजनी एवं वाहन चोरी, में संलिप्त अपराधियों के घर मुनादी की कार्रवाई कराई जा रही है। इससे ग्राम व मोहल्लों में रहने वाले व्यक्तियों को इसकी जानकारी हो सके।

छाया : अमिट लेख

निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी निर्देश पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जन जागरूकता के दृष्टिगत मुनादी की जारही है कई गांव में आपराधिक छवि रखने वाले लोगों के दरवाजे तक पहुंच कर धाराओं व अपराध का जिक्र करते हुए सूचना दिया गया । यह बताया गया कि क्षेत्र में चोरी, लूट, डकैती, छिनैती जैसे किसी भी घटना होने पर घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते बड़ी घटनाओं से पहले पुलिस कार्रवाई कर सके।

Recent Post