AMIT LEKH

Post: सुगौली को अनुमंडल एवं करमवा रघुनाथपुर को प्रखंड का दर्जा देने की मांग

सुगौली को अनुमंडल एवं करमवा रघुनाथपुर को प्रखंड का दर्जा देने की मांग

दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जन जागरण मंच सुगौली के तत्वावधान में सुगौली अनुमण्डल के जागरुकता पर तैयार गाना पर आधारित एक विडियो क्लिप की शूटींग हुई

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

–  अमिट लेख

सुगौली, (एक प्रतिनिधि)। दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जन जागरण मंच सुगौली के तत्वावधान में सुगौली अनुमण्डल के जागरुकता पर तैयार गाना पर आधारित एक विडियो क्लिप की शूटींग हुई। इस मंच के सचिव मधुरेन कुमार के नेतृत्व में सुगौली को अनुमंडल तथा करमवा रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने के जोरदार प्रयास करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष ऐनुल हक, प्रो. किशोरी प्र.भारती, प्रो.(डा) सन्त साह, डा. पवन कुमार, राजा सिंह सक्रिय रहे। सुगौली के गण्यमान लोगों में नगर पंचायत की अध्यक्षा नसरीन अली, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल, नूरुल होदा कुरैशी, अवधेश कुमार वर्मा, राज किशोर सिंह, चन्द्रिका ठाकुर, उदय प्रकाश श्रीवास्तव, राज कुमार सर्राफ, संजय संजू, डी के आजाद, इत्यादि अनेकों लोग उपस्थित थे । मधुरेन कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनसंख्या के आधार पर पूर्वी चम्पारण अन्तर्गत मुख्य शहरों में मोतिहारी, रक्सौल एवं ढ़ाका के बाद सुगौली चौथा शहर है। फिर भी सुगौली को अनुमंडल का दर्जा अभी तक नहीं मिला है, जबकि इससे कम जनसंख्या वाला शहर चकिया, अरेराज एवं पकड़ीदयाल को अनुमण्डल का दर्जा प्राप्त है। अभी तक यहां डिग्री कॉलेज नहीं खुल सका, इतनी बड़ी जनसंख्या वाले शहर में रेफ़रल हास्पिटल होना चाहिए जो अभी तक अप्राप्त है। सुगौली अनुमण्डल बनने से ये तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। अनुमंडल बनने से सबसे ज्यादा यहां के व्यापारियों को लाभ मिलेगा। बड़े बड़े ब्राण्डेड कम्पनी का यहां सीधा एजेंसी मिलेगा, जो ब्लाक मुख्यालय होने के कारण नहीं मिलता है। वैसे सरकार के पास प्रस्तावित सुगौली अनुमण्डल सूचिवध्द है। जरुरत है यहां के जन प्रतिनिधियों एवं आम जनता को जागरूक होना।

Recent Post