AMIT LEKH

Post: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार द्वारा दिलाई गई शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार द्वारा दिलाई गई शपथ

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। 31 अक्टूबर 2023 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपनिरीक्षक मनीष पटेल चौकी प्रभारी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के फोटो का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के दौरान सलामी देकर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

छाया : अमिट लेख

मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्रीय की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं। की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर बहुआर पुलिस चौकी के तमाम पुलिसकर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Recent Post