रोजगार के साथ ही मिलेगा सस्ता सामान
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के मूलमंत्र पर मोतिहारी में काम तेजी से हो रहा है। राधा फ्लावर मिल प्राइवेट लिमिटेड की आधुनिक आटा उत्पादन इकाई और सोयाबीन से सोया पनीर के अलावा सोया उत्पाद बनाने वाली इकाई का शुभारंभ किया गया है। स्थानीय भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने इसका उद्घाटन किया। शहर के नकछेद टोला में उद्योगपति यमुना सिकारिया द्वारा स्थापित इन तीन इकाईयों में स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की पहल की गई है। साथ ही स्थानीय बाजारों में बाजार मूल्य से कम कीमत पर आटा और सोयाबीन के दूध का पनीर उपलब्ध होगा। इस मौके पर विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए वोकल पर लोकल का मूलमंत्र दिया है, जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। देश की अर्थव्यवस्था में भी लोकल सामानों की बिक्री से मजबूती मिलेगी, जो सस्ते दामों में लोगों को मिलेंगे। मोतिहारी में सोयाबीन से पनीर बनाने का पहला प्लांट लगा है। साथ हीं फ्लावर मिल भी चालू हुआ है। इससे प्रेरणा लेकर अन्य पूंजीपति भी विभिन्न तरह का उद्योग जिला में लगायेंगे। जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ लोगों को सस्ता सामान भी मिलेगा।