AMIT LEKH

Post: साइड लेने के चक्कर में चली चाकू, ऑटो व बाइक सवार घायल

साइड लेने के चक्कर में चली चाकू, ऑटो व बाइक सवार घायल

ऑटो चालक ने बाईक सवार को मारी चाकू,भीड़ ने ऑटो चालक को मारी चाकू

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। शहर के सड़क पर चाकूबाजी की घटना को देखकर लोग हैरान है। दरअसल साइड देने को लेकर ऑटो चालक और बाइक सवार युवक में विवाद हो गया। इतने में ऑटो चालक ने बाइक सवार युवक को चाकू घोंप कर घायल कर दिया और बीच सड़क पर चाकू लहराकर धमकी देने लगा। ऑटो चालक के चाकू लहराते देख लोग आक्रोशित हो गये।

फोटो : दिवाकर पाण्डेय

ऑटो चालक की जमकर धुनाई कर दी। तभी भीड़ में किसी ने ऑटो चालक को भी चाकू घोंपकर घायल कर दिया। चाकूबाजी की घटना छतौनी थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास की है। इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। दोनों जख्मियों का इलाज चल रहा है। जख्मियों में बाइक सवार की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया जिरात के रहने वाला सलमान एवं जख्मी ऑटो चालक नगर थाना क्षेत्र के नकछेद टोला के रहने वाले शाहबान के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी जख्मी के तरफ से आवेदन नहीं मिला है। बताया जाता है कि महिला कॉलेज के सामने सड़क जाम थी। जिस रास्ते से चालक मो. शाहबान ऑटो लेकर जा रहा था। वहीं सलमान अपने बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान जब बाइक सवार युवक ने ऑटो चालक शाहबान से साइड मांगा तो वह गुस्सा हो गया और तमतमाते हुए सलमान के पेट में चाकू घोंप दिया। फिर उसने ऑटो साइड कर सड़क पर चाकू लहराते हुए धमकी देने लगा। इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। ऑटो चालक ने बताया कि उसके ऑटो पर दो लड़की सवार थी। जिससे बाइक चालक छेड़खानी कर रहा था। इसी कारण उसको चाकू मारे है। जबकि बाइक चालक का कहना है कि ऑटो चालक साइड नहीं दे रहा था। जब उससे पूछा तो चाकू निकाल कर घोंप दिया। बहरहाल दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि महिला कॉलेज के पास चाकूबाजी की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी जख्मी के तरफ से आवेदन नहीं मिला है।

Comments are closed.

Recent Post
00:33