AMIT LEKH

Post: 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

30 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना जदिया थाना अंतर्गत फसिया कोठी वार्ड नम्बर 3 स्थित नहर पर आज रोज बुधवार की अहले सुबह एक तीस वर्षीय युवक का सिर कुचला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है

न्यूज़ डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना जदिया थाना अंतर्गत फसिया कोठी वार्ड नम्बर 3 स्थित नहर पर आज रोज बुधवार की अहले सुबह एक तीस वर्षीय युवक का सिर कुचला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। लोगों ने शव की सूचना जदिया पुलिस को दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची जदिया पुलिस टीम मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद सिराजुद्दीन के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सद्दाम के रूप में किया है।

फोटो : संतोष कुमार

मृतक के परिजन का कहना है कि मृत युवक कल यानि मंगलवार की संध्या 4 बजे घर से निकला था। रात में घर वापस नहीं आया आज सोशल मीडिया के माध्यम से देखा, तब जानकारी मिली और यहाँ पहुंचे तो देखे कि मेरे भाई की हत्या कर उसका शव फसियाकोठी नहर पर पड़ा है। अब हत्या कैसे हुई, क्यों हुई ? यह तो जाँच का विषय है। वहीं घटना के संबंध घटनास्थल पर पहुंचे त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। उसका शव फसियाकोठी नहर पर मिला है शव की पहचान हो गई है मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जाँच की जा रही है। जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।

Recent Post