AMIT LEKH

Post: पीएचसी त्रिवेणीगंज के निकासी व्ययन पदाधिकारी बनायीं गयी डॉ. सुमन कुमारी

पीएचसी त्रिवेणीगंज के निकासी व्ययन पदाधिकारी बनायीं गयी डॉ. सुमन कुमारी

क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं कोशी प्रमंडल सहरसा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सुपौल के द्वारा डॉ.सुमन कुमारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेणीगंज में पदस्थापित चिकित्सक में सबसे वरीय रहने के फलस्वरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निकासी व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है

न्यूज़ डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं कोशी प्रमंडल सहरसा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सुपौल के द्वारा डॉ.सुमन कुमारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेणीगंज में पदस्थापित चिकित्सक में सबसे वरीय रहने के फलस्वरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निकासी व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है।

फोटो : संतोष कुमार

उन्होंने आदेश दिया है कि निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेणीगंज का ऑफिस सृजन और आईडी क्रिएशन की दिशा में आगे की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, त्रिवेणीगंज अंतर्गत पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी पूर्व के भांति ही कार्यो का सम्पादन करेंगे। इससे पूर्व डॉक्टर इंद्रदेव यादव पीएचसी एवं एच डी एस का भी प्रभारी थे विभाग ने पी एच सी को अलग करते हुए पीएचसी का प्रभारी डॉ सुमन कुमारी को बनाया गया।

Recent Post