AMIT LEKH

Post: बाइक खरीदने के लिए मैट्रिक के छात्र ने षड़यंत्र रचा अपहरण का

बाइक खरीदने के लिए मैट्रिक के छात्र ने षड़यंत्र रचा अपहरण का

पुलिस ने किया 2 घंटे में बरामद…

न्यूज़ डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। मैट्रिक के एक छात्र ने बाइक खरीदने के लिए अपहरण का षड्यंत्र रच दिया। छात्र ने अपने पिता को फोन करके कहा कि उसका अपहरण हो गया है। और अपहरणकर्ता के द्वारा एक लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने तुरंत ही थाने में लिखित शिकायत कर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर लगभग दो घंटे में छात्र को उसके घर से ही बरामद कर लिया। 15 बर्षीय छात्र राजा कुमार मूल रूप से थाना क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 19 निवासी गबन यादव के पुत्र है। छात्र त्रिवेणीगंज के आरकेबीए हाईस्कूल में पढ़ने आया था। वहां से छात्र ने अपने पिता को फोन कर दिया। फोन पर बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। यह सुनते ही पिता के होश उड़ गए। छात्र ने फोन पर बताया कि अपहर्ता छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे हैं। यह कहते हुए छात्र ने फोन काट दिया। पिता ने बिना देरी किए पुलिस को लिखित सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। पुलिस ने छात्रा का फोन सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन ट्रेस करनी शुरू कर दी। बताया गया कि छात्र की लोकेशन पहले थाना क्षेत्र के पत्तरघट्टी उसके बाद बरहकुरवा मिला। इसके बाद पुलिस छात्र को बरामद करने के लिए रवाना हो गई। जिसके बाद छात्र का दोपहर उनके घर पहुंचने पर परिजनों के द्वारा इसकी पुनःसूचना पुलिस को दी गई और छात्र को घर से बरामद किया गया। कुछ ही देर की पूछताछ में स्पष्ट हो गया कि छात्र का अपहरण नहीं हुआ था। बल्कि उसने बाइक खरीदने के लिए अपहरण का नाटक रचा था। पुलिस छात्र को थाने ले आई पूछताछ में छात्र स्वीकार किया कि हम मोटरसाइकिल के लिए इस तरह का झूठा षड्यंत्र रचा। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया छात्र ने स्वयं षड्यंत्र रचा अपहरण का छात्र को बरामद कर दिया गया।

Recent Post