AMIT LEKH

Post: जिला में यातायात थाना का एसपी व डीएम ने किया उद्धाटन

जिला में यातायात थाना का एसपी व डीएम ने किया उद्धाटन

सड़क दुर्घटना एवं यातायात नियमो के उल्लंघन पर कसा जायेगा नकेल

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। जिला में बहुप्रतीक्षित यातायात थाना का उद्धाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।

फोटो : दिवाकर

बिहार सरकार के गृह (आरक्षी) विभाग द्वारा यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 28 यातायात थाना के सृजन की स्वीकृति दी गई है जिसके तहत बुधवार को शहर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित पंचायत सरकार भवन, हरदिया में नवसृजित यातायात थाना का उद्घाटन किया गया। मौके पर जिला पार्षद विधावति देवी, चम्पारण सेवा समिति के अध्यक्ष ई०ललन कुमार, डीडीसी समीर सौरव, एसडीएम सदर श्रेष्ठ अनुपम, एएसपी श्रीराज, एडिशनल डीएम ऋतुराज प्रताप सिंह, डीएसपी रक्षित रमेश कुमार साव, प्रभारी यातायात एसएचओ अतुल राज, उपस्थित थे। बताते चले कि नवसृजित यातायात थाना का कार्य क्षेत्र संपूर्ण जिला होगा। वही इस यातायात थाना के कार्यरत होने से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। इसके साथ ही गंभीर सड़क दुघर्टनाओं के वैज्ञानिक अनुसंधान में सुविधा मिलेगी। बताते चले कि जिला पार्षद विधावति देवी के पहल पर बंद पड़े पंचायत भवन में यातायात पुलिस चौकी का स्थापना किया गया।

Recent Post