AMIT LEKH

Post: अपने ही देयादीन पर मृतका की मां ने लगाया हत्या का आरोप, थाना में कराई प्राथमिक दर्ज

अपने ही देयादीन पर मृतका की मां ने लगाया हत्या का आरोप, थाना में कराई प्राथमिक दर्ज

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर-सोहरिया पंचायत के कदमहिया गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी लीला देवी ने अपने पुत्री की हत्या पर वाल्मीकिनगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराई है

– अमिट लेख, संवाददाता

वाल्मीकिनगर, (पटेल)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर-सोहरिया पंचायत के कदमहिया गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी लीला देवी ने अपने पुत्री की हत्या पर वाल्मीकिनगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराई है। प्राथमिक संख्या 108/23 में कहा गया है कि मैं लीला देवी उम्र लगभग 37 वर्ष पति बधु भर ग्राम कदमहिया वार्ड नंबर 5 का रहने वाली स्थाई निवासी हूँ।मै मजदूरी का कार्य करती हूँ। और मेरा पति भी बाहर रह कर मजदूरी का कार्य करते हैं।मंगलवार की सुबह मेरी देयादिन गीता देवी पति राम लाल भर,ह्म्वति देवी पति झामलाल भर, सावित्री कुमारी पिता रामलाल भर,कल्पना कुमारी पिता झामलाल भर के साथ गाली-गलौज तथा हाथा-पाई हुई थी। जो ग्रामीणों के द्वारा झगड़ा को शान्त करवा दिया गया था। वे उक्त सभी मेरे तथा मेरी पुत्री के साथ गाली-गलौज किए। उक्त सभी का घर एक दूसरे से सटा हुआ है। उसके बाद मैं मजदूरी करने चली गई। मंगलवार की दोपहर में शोरगुल हुआ कि मेरी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री निर्मला कुमारी मेरे घर के करीब 400 मीटर पूर्व आम के बगीचा में आम के पेड़ में गर्दन से रस्सी लगा हुआ झूल रही है। इस पर मैं भागते हुए गई तो देखी की मेरी पुत्री आम के पेड़ के डाल में गले में कपड़े का रस्सी बांध हुआ तथा गले में कसा हुआ झूल रही है। ग्रामीणों के सहयोग से अपनी पुत्री को पेड़ के डाल से नीचे उतरी तथा पूरे शरीर को हिलाई डुलाई तो शरीर में किसी भी प्रकार की कोई हरकत नहीं हुई। तब तक मेरी पुत्री की मृत्यु हो चुकी थी। पूर्व में विवाद तथा झगड़ा को लेकर मेरी पुत्री को गीता देवी, सावित्री कुमारी, हेम्वति देवी, कल्पना कुमारी सभी मिलकर जान मार कर आम के पेड़ से लटका दिए। इस बात पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Recent Post