AMIT LEKH

Post: बाल अधिकार के मुद्दों पर संस्थाओं का क्रास लर्निंग विजिट

बाल अधिकार के मुद्दों पर संस्थाओं का क्रास लर्निंग विजिट

आज दिनांक 01-11 2023 को कारितास इंडिया कोलकाता के नेतृत्व में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा महराजगंज के द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत ग्राम लेदवा में पार्टनर संस्थाओं का क्रास लर्निंग विजिट बाल संसद के सदस्यों के साथ किया गया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज दिनांक 01-11 2023 को कारितास इंडिया कोलकाता के नेतृत्व में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा महराजगंज के द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत ग्राम लेदवा में पार्टनर संस्थाओं का क्रास लर्निंग विजिट बाल संसद के सदस्यों के साथ किया गया। कारितास इंडिया के नेतृत्व में आठ पार्टनर संस्थाएं उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आसाम में बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन शौषण रोकने के क्षेत्र में कार्यरत हैं। इस सन्दर्भ में आज मिठौरा ब्लाक के लेदवा गांव के नव ज्योति महिला संघर्ष मण्डल एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ अनुभव साझा किया गया। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि हम लोग अपने गांव के लोगों को बाल अधिकार पर जागरूक कर रहे हैं, समुदाय आधारित संगठन द्वारा ड्राप आउट बच्चों का चिन्हीकरण, नामांकन,बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

सदस्यों ने सामुहिक कार्य का अनुभव साझा किया। इस अवसर पर कारितास इण्डिया कोलकाता के प्रोग्राम लीड आशा ने बतायी कि भ्रमण का मकसद है हम एक दूसरे से सीखेंगे और बच्चों के अधिकार के प्रति और संवेदित होकर कार्य करेंगे, उन्होंने आदरणीय जिला अधिकारी महोदय महराजगंज के मार्गदर्शन में जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।भ्रमण के दौरान कारितास इण्डिया कोलकाता के आशा ,रुथ, बाल सुरक्षा अभियान कालीमपुग से सिस्टर रोसमेरी, नरेंद्र क्षेत्री ,अनुगालय दार्जिलिंग से सुदीप बमजन, सेवा केन्द्र सिलीगुड़ी से अलीसा यादव, अविनाश जोस मिंज, सुप्रभा पंचशीला महिला उद्धोग समिति मुरसिदाबाद से संचिता मालों, सुष्मिता दे, कोलकाता मेरीवरड से सिस्टर बेबियाना ,सजय बाकसला, अंकिता रोय, सेवा केन्द्र सिलचर आसाम से राफेल बिड़ला,जेम्स, देहात संस्था बहराइच से धीरज, मुजम्मिल, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर सिस्टर मर्सी, सिस्टर मेरिन, अंकित, श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, मनीष महिला मण्डल के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

Recent Post