आज दिनांक 01.11.2023 को कौशल कुमार (भा0प्र0से0), जिलाधिकारी, सुपौल एवं शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक, सुपौल द्वारा बाजार समिति, सुपौल के एक भवन में विभागीय निदेश के आलोक में यातायात थाना का फीता काटकर उद्घाटन किया गया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। आज दिनांक 01.11.2023 को कौशल कुमार (भा0प्र0से0), जिलाधिकारी, सुपौल एवं शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक, सुपौल द्वारा बाजार समिति, सुपौल के एक भवन में विभागीय निदेश के आलोक में यातायात थाना का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
जिलान्तर्गत यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सुपौल जिला में यातायात थाना सृजित की गई। नवसृजित थाना वर्तमान में बाजार समिति परिसर के एक भवन में संचालन किया जा रहा है। यातायात थाना, सुपौल में थानाध्यक्ष के पद पर पु०नि० मनोज कुमार महतो को पदस्थापित किया गया है।
थानाध्यक्ष के साथ ही साथ इस थाना में 03 पु०अ०नि०, 02 हवलदार एवं 01 साक्षर सिपाही सहित कुल 50 पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस थाना का क्षेत्राधिकार सम्पूर्ण सुपौल जिला का भौगोलिक क्षेत्र होगा। थाना को इन्टरसेप्टर वाहन से लैश किया गया है। इन्टरसेप्टर वाहन पूरी तरह स्वायत तरीके से कार्य करता है। यह वाहन यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन को स्कैन कर यातायात उल्लंघन की जाँच की जाएगी। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि नवसृजित सुपौल यातायात थाना जिला के यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ करने में काफी कारगर एवं उपयोगी साबित होगी।
साभार : जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सुपौल।