प्रमुख ने कहा कि अब होगा आन्दोलन
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। हरसिद्धि प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक में हंगामा और मारपीट को लेकर मामला गरमा गया है। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। प्रमुख चंदा कुमारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन करेगी। हंमामा का वीडियो वायरल होने के बाद सड़कों पर उतर कर पूर्व एवं वर्तमान एमएलसी का पुतला दहन किया गया। प्रखंड प्रमुख चंदा कुमारी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर हंगामे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुलायी गई थी। बैठक में विरोधी गुटों ने मेरे साथ मारपीट की। इसके खिलाफ हरसिद्धि थाना में आवेदन देकर तीन लोगों को आरोपित किया। वहीं दूसरी प्राथमिकी पंसस जानकी देवी ने थाना में आवेदन देकर प्रखंड प्रमुख पति संतोष पासवान समेत दो लोगों को आरोपित किया है। बताया जाता है कि वर्तमान एमएलसी महेश्वर सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ। जिस ऑडियो को लेकर एक पंचायत समिति सदस्य ने दावा किया कि महेश्वर सिंह ने फोन करके गाली दी और जान से मारने की धमकी दी है। उसके बाद कई पंचायत समिति सदस्यों का कमीशन मांगने का ऑडियो वीडियो वायरल होने लगा। इसके बाद जिला राजद ने महेश्वर सिंह का पुतला फूंका। उसके अगले दिन महेश्वर सिंह के समर्थकों ने पूर्व एमएलसी बब्लू गुप्ता का पुतला फूंका कर विरोध प्रदर्शन किया। हरसिध्दि प्रखंड प्रमुख चंदा देवी ने बताया कि बैठक में मेरे साथ तीन लोगों ने दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की गई। रजिस्टर छीनकर फाड़ मेरे साथ मारपीट की गई। इस मामले को लेकर केस दर्ज कराई हूं। अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।