AMIT LEKH

Post: गाँव में लगेंगे चौपाल किसान होंगे खुशहाल

गाँव में लगेंगे चौपाल किसान होंगे खुशहाल

कर दाताओं को पीएम किसान सम्मान योजना का राशि लौटाना होगा

अपात्र किसानों को वापस करनी होगी दो हजार रुपये की किस्त सरकार ने जारी किया आदेश

न्यूज़ डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखंड अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के भगवती स्थान खूंट के प्रांगण में गुरुवार को कृषि विभाग के द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

मुखिया रामानंद यादव के अध्यक्षता में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि संसार का असली धरतीपुत्र भाग्य विधाता व प्रकृति का सच्चे सहचर किसान है। गाँव के विकास से ही देश का विकास संभव है। जैविक खेती अपनाओ-स्वस्थ जीवन पाओ को सर जमीन पर उतारने की जरूरत है। पीएम किसान सम्मान का जिक्र करते डॉ अमन कुमार ने कहा कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर पंजीकृत किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। जिसके तहत किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपया की तीन किस्त में सलाना छः हजार रुपया की आर्थिक मदद की जाती है। गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने वाले पर केन्द्र सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। इनकम टैक्स चुकाने या अन्य कारणों से अपात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त कुल राशि वापस करने पड़ेंगे। आयकर के कारण अयोग्य किसान कृषि निदेशक बिहार के खाता 40903138323 आई.एफ.एस.सी. कोड-एस.बी.आई. एन.0006379 में राशि लौटा दें।अन्य कारणों से अयोग्य किसान कृषि निदेशक के खाता संख्या-40903140467 आई.एफ.एस.सी. कोड-एस.बी.आई. एन.0006379 में राशि वापस करें। अन्यथा सरकार कार्रवाई करेगी। कहा कि पूर्व एवं वर्तमान केन्द्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, संवैधानिक पदेन सदस्य, जिला परिषद् अध्यक्ष, नगर निगम मेयर, निबंधित चिकित्सक, अभियंता, अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, कार्यरत या सेवानिवृत्त केंद्र व राज्य सरकार के विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, लोक उपक्रम, सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त संस्था के पदाधिकारी एवं कर्मी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के हकदार नहीं होंगे। चतुर्थवर्गीय कर्मीं को छोड़कर दस हजार या उससे अधिक मासिक पेंशन प्राप्त करने वाले सेवानिवृत कर्मीं को भी लाभ नहीं मिलेगी। कहा कि गाँव में लगेंगे चौपाल तभी किसान होंगे खुशहाल। बिहार सरकार रबि मौसम में मक्के की बीज, गेहूँ बीज ,तेलहन और दलहन का हाइब्रिड बीज खरीदने के लिए अनुदान दे रही है। इसके लिए किसानों को बिहार राज्य बीज निगम के ऐप या डीबीटी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। किसान होम डिलिवरी का विकल्प चयन कर अपने घर तक बीज मंगवा सकते हैं। आवेदन करने के बाद किसानों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मैसेज जाएगा। अपना ओटीपी बताकर अधिकृत दुकान से बीज प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश यादव,उप मुखिया सजेन यादव,राजद नेता बलबीर यादव,संतोष कुमार, सुरेश कुमार सरदार,गिरधारी यादव, सीताराम यादव देवनारायण यादव, धनराज मेहता, ललन यादव, भूपेंद्र यादव, संतोष मुखिया, चंद्र किशोर यादव, शिव नारायण पोद्दार, मो. इब्राहीम राही, अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Recent Post