AMIT LEKH

Post: आज का दिन ऐतिहासिक : प्रभारी मंत्री

आज का दिन ऐतिहासिक : प्रभारी मंत्री

निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निवर्हन करें नवचयनित विद्यालय अध्यापक

प्रभारी मंत्री द्वारा बीपीएससी से चयनित 4475 विद्यालय अध्यापकों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11-12), माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9-10) एवं प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) के 4767 विद्यालय अध्यापकों का नियुक्ति वितरण समारोह स्थानीय बड़ा रमना खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। माननीय प्रभारी मंत्री, बेतिया-सह-माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, ललित कुमार यादव, जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, दिनेश कुमार राय के द्वारा बीपीएससी के माध्यम से उर्तीण विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक दिन पूरे बिहार में 1,20,336 (एक लाख बीस हजार तीन सौ छत्तीस) बी०पी०एस०सी० के माध्यम से उत्तीर्ण विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसमें अकेले पश्चिम चम्पारण में कुल 4.767 (चार हजार सात सौ सडसठ) अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के द्वारा 10 लाख रोजगार प्रदान करने का जो वादा किया गया था, उसी कड़ी में उठाया गया कदम है। बी०पी०एस०सी० द्वारा जिस त्वरित गति से परीक्षाफल सफलतापूर्वक प्रकाशित किया गया उसकी मैं प्रशंसा करता हूँ। परीक्षाफल प्रकाशित होने के रिकॉर्ड समय में आज सभी अभ्यार्थियों की ज्वाइनिंग शिक्षा विभाग द्वारा सफलतापूर्वक करायी गयी है, इसके लिए शिक्षा विभाग एवं सम्पूर्ण जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं। पश्चिम चम्पारण में वर्तमान नियुक्ति में कुल चयनित 4,767 अभ्यर्थियों में से अभी तक कुल 4,475 अभ्यर्थी (लगभग 94 प्रतिशत) अपना काउंसलिंग करा चुके हैं। उसमें कुल 2,250 पुरूष तथा 2,226 महिला अभ्यर्थी हैं।

 

फोटो : मोहन सिंह

इसमें सबसे अधिक शिक्षक वर्ग 1-5 के कुल 3,285 हैं। इस कोटि के शिक्षकों में महिलाओं का अनुपात 1,872 (57 प्रतिशत) है, जबकि पुरुष 1.393 (43 प्रतिशत) ही है। इस प्रकार महिलाएँ इस कोटि में पुरूषों से आगे निकल गयी है। इसी प्रकार वर्ग 9-10 कोटि के कुल 680 चयनित अभ्यर्थियों में 437 पुरुष एवं 243 महिला हैं। जबकि वर्ग 11-12 कोटि के कुल 531 चयनित अभ्यर्थियों में 420 पुरूष एवं 111 महिला को आज नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन योग्य चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के उपरान्त हमारे राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। यही नहीं राज्य सरकार इस नियुक्ति की अगली कड़ी में द्वितीय चरण की नियुक्ति भी करने जा रही है। जिसमें पश्चिम चम्पारण जिले में वर्ग 6-8 के लिए कुल 998 शिक्षक वर्ग 9-10 के लिए 1,447 शिक्षक तथा वर्ग 11-12 के लिए कुल 2.134 शिक्षकों की रिक्ति शिक्षा विभाग को भेजी गयी है। इस प्रकार प्रथम चरण में जहाँ प्राथमिक विद्यालयों के पर्याप्त शिक्षक इस जिले को मिल चुके हैं, जबकि द्वितीय चरण में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सीटें भर पाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपस्थित सभी सफल अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ तथा आशा करता हूँ कि आप अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए बिहार राज्य के शिक्षा क्षेत्र के सर्वागीण विकास में भागीदार बनेंगे। इस अवसर पर सांसद, विधायक, विधान पार्षद सहित जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post