AMIT LEKH

Post: जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की वर्ष 2023 की डॉ राधाकृष्णन सभागार में बैठक आयोजित हुई

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। जिलाधिकारी सोरभ जोरवाल के अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की वर्ष 2023 की डॉ राधाकृष्णन सभागार में बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कांडो में डी एस पी द्वारा समय सीमा के अंतर्गत सुपरविजन करने का उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड के +2 विद्यालयों में भूमि की उपलब्धता के आधार पर अनु. जाति छात्रावास का निर्माण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही 76 महादलित टोलों में सामुदायिक भवन–सह-वर्क शेड बनाने का प्रस्ताव अंचलाधिकारी हरसिद्धि तथा तुरकौलिया को दिया गया। इस अवसर पर विधायक, ढाका पवन जायसवाल , विधायक, हरसिद्धि, कृष्णनंदन पासवान, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, डी एस पी मुख्यालय, डीसीएलआर सदर सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी सदस्यगण उपस्थित थे।

Recent Post