AMIT LEKH

Post: शातीर चोरों ने दूकान से उड़ाए नगदी समेत सामान

शातीर चोरों ने दूकान से उड़ाए नगदी समेत सामान

सीसीटीवी फुटेज में दूकान से एक व्यक्ति ने हीं कि है चोरी कैमरे में तस्वीर है कैद

सरोज कुमार
अमिट लेख
किशनपुर, (सुपौल) : किशनपुर बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने एक जनरल स्टोर व पान की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने 2 हजार नगद सहित 15 हजार मूल्य के जनरल सामान की चोरी कर ली। बताया जाता है कि किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 12 निवासी विकास कुमार किशनपुर बाजार में पिछले 12 साल से जनरल व पान दुकान करता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 9:15 बजे वह दुकान को बंद कर घर चला गया। शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे जब दुकान पर आया तो देखा कि दुकान में लगा  ताला दुकान के समीप फेंका हुआ था। दुकान के अंदर जाने पर गल्ला में रखे 2 हजार रुपए और 15 हजार मूल्य के जनरल सामान गायब मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे दुकान के सामने एक किराना व कपड़ा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर ने ही घटना को अंजाम दिया है, जिसका कैमरा में फोटो भी कैद है। वहा की सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक रात लगभग 12 बजे में चोर ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी है। इस बाबत किशनपुर थानाध्यक्ष मो.महबूब आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post