थरिया गांव की साक्षी मैट्रिक परीक्षा में 434 अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया
सरोज कुमार
– अमिट लेख
किसनपुर, (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के मलाढ पंचायत के थरिया गांव के वार्ड नंबर 02 की साक्षी कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 434 अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है और पढ़ाई पुरा कर देश की सेवा हेतु एयर फोर्स में नौकरी करने की बात कही है। जिसको लेकर समाज में ख़ुशी का माहौल है। शनिवार को साक्षी कुमारी की माता मुन्नी कुमारी और पिता सुभाष यादव ने मिठाई खिलाकर अपने बच्ची को प्रोत्साहित किया और कहा की यह मेरी पुत्री नही बल्कि यह समाज की बेटी है। अगर मैट्रिक में अच्छे अंक से पास हुई है तो यह हम जैसे माता पिता के साथ साथ समाज के लिये भी गौरव की बात है। हम इसे हर संभव पढ़ने की आजादी देंगे, बाकी क्या करना है वह विद्यार्थी का मन है। इसमें, हम बाधा नहीं बनेंगे यही हमारी प्रतिज्ञा है। उन्होंने कहा की मेरी पुत्री साक्षी कुमारी उच्च विद्यालय किसनपुर की छात्रा है। हालाकि साक्षी के पिता सुभाष यादव छोटे किसान है, वहीं माता मुन्नी कुमारी आंगन बाड़ी केंद्र की सेविका है।