पृथ्वीराज चौहान के बाद 350 साल से हिन्दू राजा की प्रतीक्षा कर रही दिल्ली की गद्दी पर एक बार फिर हिन्दू सम्राट आसीन हुआ था
न्यूज़ डेस्क, बगहा न्यूज़
जगमोहन काजी, संवाददाता
– अमिट लेख
बगहा, (ग्रामीण)। भारत का एक युग साहित्य में वीरगाथा काल नाम से जाना जाता है। वीरगाथा काल में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की एक महान योद्धा के रूप में सशक्त परिचय है। एक साधारण से पुरोहित के घर में जन्मे हेमू सूरी वंश के सबसे अहम किरदार बन गए थे।
विशाल मुगल सेना को शिकस्त दे कर हेमू ने दिल्ली की गद्दी पर कब्जा किया और पृथ्वीराज चौहान के बाद 350 साल से हिन्दू राजा की प्रतीक्षा कर रही दिल्ली की गद्दी पर एक बार फिर हिन्दू सम्राट आसीन हुआ था। लेकिन उसके बाद जो हुआ उस पानीपत के युद्ध ने भारत का समूचा इतिहास बदल दिया। आज बगहा एक गुदरी बाजार निवासी शंकर दयाल स्नेही के आवास पर हेमू की पुण्यतिथि मनाई गई। जिस मौके पर ई.श्याम बिहारी प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता जिला अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, महेश प्रसाद वरीय अधिवक्ता, शंकर दयाल सनेही, बिरेन्द्र प्रसाद, बिरेन्द्र गुप्ता, मुखी साह, मदन प्रसाद, खजांती प्रसाद गुप्ता एवं समाज के अन्य गण्यमान्य लोग सम्मिलित हुए और तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।