AMIT LEKH

Post: एसएम साइंस क्लब ने आयोजित किया साइबर सेफ्टी सेमिनार

एसएम साइंस क्लब ने आयोजित किया साइबर सेफ्टी सेमिनार

अनुमंडल मुख्यालय के एएलवाई कॉलेज के प्रांगण में रविवार को साइबर सेफ्टी के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन डॉ. इंद्रभूषण यादव, ई० रिकेंश कुमार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सौरभ सुमन के द्वारा किया गया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। अनुमंडल मुख्यालय के एएलवाई कॉलेज के प्रांगण में रविवार को साइबर सेफ्टी के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन डॉ. इंद्रभूषण यादव, ई० रिकेंश कुमार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सौरभ सुमन के द्वारा किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

इस साइबर सुरक्षा पर सेमिनार की शुरूआत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी और चिकित्सक विश्वनाथ सर्राफ एवं अनुमंडलीय स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब अहमद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन कर रहे तरुण सिंह राठौर ने किया। इस बैठक को डीपीओ आईआईटी दिल्ली और कैलिफोर्निया से रिसर्च कर रहे निखित अग्रवाल ने साइबर सुरक्षा के बारे में संबोधित किया एवं इंजीनियर रिंकेश ने ठगी का तरीका से बचने का उपाय बताया साथ ही डॉ. इंद्रभूषण यादव ने सोशल मीडिया ने माइंड हैक किया है। इसको कविता के माध्यम से बताया और अनेक छात्राओं ने नाटक के माध्यम से भी फ्रॉड को बताया तथा कुछ ने साइबर क्राइम से बचने के उपाय पर भाषण दिए निम्न बिंदुओं को दर्शाया गया। कभी भी किसी को ओटीपी न बताएं। ऑनलाइन बैंकिंग कम बैलेंस वाले अकाउंट से कीजिए असली और फर्जी वेबसाइट के अंतर समझें। ब्राउजर द्वारा वेबसाइट खोलिए न की लिंक द्वारा साइबर क्राइम होने पर कैसे कंप्लेन करें। ऐप्स प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें अपने सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे इस्तेमाल करें। छात्र छात्राओं ने अनेकों प्रश्र किए जिनका एक्सपर्ट ने जवाब दिया।

Recent Post