AMIT LEKH

Post: राजद जिला महासचिव बने सोलाजिम रौशन

राजद जिला महासचिव बने सोलाजिम रौशन

सुगौली युवा राजद नेता सोलाजिम रौशन को पुनः राजद के युवा जिला महासचिव बनाया गया है

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी न्यूज़

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। सुगौली युवा राजद नेता सोलाजिम रौशन को पुनः राजद के युवा जिला महासचिव बनाया गया है। इनको दुबारा युवा राजद जिला महासचिव का जिम्मेदारी दिए जाने पर स्थानीय राजद नेताओं ने हर्ष जताते हुए पार्टी के फैसले का स्वागत किया है। युवा राजद जिलाध्यक्ष मो. असलम ने सोलाजिम रौशन राजद के युवा जिला महासचिव नियुक्त करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा है। मौके पर मौजूद राजद नेताओं ने उन्हें फुल माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। इसको लेकर नवमनोनित राजद युवा जिला महासचिव सोलाजिम रौशन ने पार्टी नेतृत्व एवं युवा राजद जिलाध्यक्ष मो. असलम व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुलहक मुन्ना के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपा है, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करुंगा। वहीं उनके मनोनयन को लेकर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजूल हक मुन्ना ने कहा कि इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी। जबकि राजद नेता युवा प्रखंड अध्यक्ष शकीलुर रहमान, अखिलेश झा, अरविंद यादव,शाहबाज आलम आदि ने बधाई दी है।

Recent Post