AMIT LEKH

Post: मैट्रिक परीक्षा में प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

मैट्रिक परीक्षा में प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

ज्ञानोदय +2 विद्यालय के 124 अभ्यर्थियों में से 105 प्रथम श्रेणी जबकि 19 छात्रों ने दूसरे श्रेणी पर परचम लहराया

इनमें से अस्सी छात्र-छात्राओं ने अस्सी से नब्बे फीसदी अंक लिये हैं जिससे विद्यालय की गरिमा बढ़ी है

विद्यालय के निदेशक ने घोषणा की अगले स्थापना दिवस पर नब्बे प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये छात्र-छात्राओं को दिये जायेंगे लैपटॉप

विद्यालय के निदेशक ने घोषणा की अगले स्थापना दिवस पर नब्बे प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये छात्र-छात्राओं को दिये जायेंगे लैपटॉप

अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा/भोजपुर) : ज्ञानोदय +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, बभनौली में मैट्रिक के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के परचम लहराते हुये विद्यालय सहित अपने माँ पिता का भी नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय प्रबंधन ने इस ख़ुशी के उपलक्ष्य में विद्यालय के सभी छात्रों के लिए सम्मान समारोह के साथ हीं साथ प्रीति-भोज का भव्य आयोजन किया।

इस अवसर परआयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार पाल, संभाग पदाधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, यूडायस के पदाधिकारी रतन कुमार सिंहा, सर्वजीत सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि हरीफन यादव, लोजपा राम विलास के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष छोटे सिंह लौतमिया, सनदिया के मुखिया हरेन्द्र प्रसाद यादव, बाघीपाकड़ के मुखिया समीर कुमार सिंह उर्फ मिथुन जी, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मिथिलेश रंजन, जनरल सेक्रेट्री- एन० के० पाण्डेय, रिवोल्यूशन फिजिक्स के मीना सर, बजरंगी सर, ने मैट्रिक परीक्षा में 92.6% से लेकर 80%और 79% से 57% मार्क्स प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धर्मेन्द्र उपाध्याय ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावको के लिए सम्मान समारोह सह प्रीति -भोज का आयोजन कर सबको बेहतर करने हेतु अवसर प्रदान किया। निदेशक महोदय ने 90% या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अगले स्थापना दिवस के अवसर पर लैपटाँप से सम्मानित करने की घोषणा की। आज सबसे पहले विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी, शिक्षक संतोष साह, मनोज यादव ,रविशंकर सिंह, अनुराग कुमार, हेमंत कुमार, धनजी कुमार, रमेश कुमार यादव, अमरजीत सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छे से सम्मानित किया । मंच का संचालन, विद्यालय के नोडल शिक्षक सह प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने किया। उल्लेखनीय यह है कि इस विद्यालय के 124 छात्र-छात्राओं में से 105 छात्र प्रथम श्रेणी,19 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय की छात्रा सृष्टि प्रकाश ने सबसे अधिक 500 में से 462(92.4%)अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅपर बनी। इसके अलावे राहुल कुमार 458(91.6%), सूर्या राज 457(91.4%), शिवम उपाध्याय 451(90.2%), सर्वेश गोस्वामी 451(90.2%)हिमांशु 444(88.8%), आशुतोषकुमार(87.6%), अर्चना कुमारी 436(87.2%), जीतुकुमार 434,(86.8%), अमृताकुमारी 433(86.6%), अनुराग कुमार 428(85.3%), अंकिता सिंह 419,(83.8%), सरस्वती कुमारी 418,(83.6%), अंकित कुमार सिंह 415,(83%), अमन कुमार 414(82.8%), नंदिता सिंह 408(81.6%), भोला कुमार 401(80.2%), राकेश कुमार 402(80.4%), रमेंश कुमार उपाध्याय 409 (81.8%), रत्नेश कुमार उपाध्याय 415 (83%), रवि कुमार 425 (85%), रितेश पाण्डेय 407 (81.4%), रितीक कुमार 419 (83.8%), सागर राज 402 (80.4%), संदीप कुमार 434 (86.8%), सौरभ कुमार सिंह 414 (82..8%), सुडूकुमार 400 (80%), सुमित ओझा 420 (80.4) एवं सन्नी कुमार सिंह 406(81.2%) ने अंक प्राप्त किए। इसके अलावे 80 छात्र-छात्राओं ने 90%से 80% के बीच नम्बर प्राप्त किए, तथा 19 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किए। अंत मे मनोज कुमार ने अपने स्लोगन से एक संदेश देते हुए छात्र छात्राओं के मंसूबे को जाहिर किया कहते है “सफलता हम-सब प्राप्त करेंगे, ज्ञानोदय के साथ अपने माँ बाप का नाम रौशन करेंगे”। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य वेदप्रकाश तिवारी ने किया।

Comments are closed.

Recent Post