AMIT LEKH

Post: लूट कांड का फरार अभियुक्त धराया

लूट कांड का फरार अभियुक्त धराया

जगदीशपुर पुलिस ने अरविंद खादी भंडार के एक कर्मी को हथियार का भय दिखाकर एवं चाकू मार कर लूट कांड के फरार अभियुक्त को धर दबोचा है

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। जगदीशपुर पुलिस ने अरविंद खादी भंडार के एक कर्मी को हथियार का भय दिखाकर एवं चाकू मार कर लूट कांड के फरार अभियुक्त को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम में बताएं जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 में 2023 को अरविंद खादी भंडार बेतिया के एक कर्मी संजय पाण्डेय को हथियार का भय दिखा कर एवं चाकू मार कर ढाई लाख रुपैया लूट ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया था। इस कांड के फरार अभियुक्त एवं शातिर अपराधी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी दशरथ कुमार सोनी 27 वर्ष पिता ध्रुव साह को मटियरवा बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर बेतिया पुलिस जिला एवं मोतिहारी जिला के विभिन्न थाने में करीब एक दर्जन लूट एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। छापामारी दल में जगदीशपुर ओपी प्रभारी राजू कुमार मिश्रा दरोगा रविकांत कुमार, दयानंद पासवान तकनीकी सेल प्रभारी, धनंजय कुमार एवं निर्भय कुमार राय आदि शामिल थे।

Recent Post