AMIT LEKH

Post: उपनिरीक्षक नीरज कुमार द्वारा लगाया गया जन चौपाल

उपनिरीक्षक नीरज कुमार द्वारा लगाया गया जन चौपाल

जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा छितौना के टोला मेघौली में ऑपरेशन चौपाल लगाया गया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज न्यूज़

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा छितौना के टोला मेघौली में ऑपरेशन चौपाल लगाया गया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

बताते चलें कि महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन चौपाल अभियान के तहत दिये गये निर्देश के क्रम में। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में।

छाया : अमिट लेख

पुलिस चौकी प्रभारी शीतलापुर नीरज कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 5/11/2023 दिन रविवार को ग्राम सभा छितौना के टोला मेघौली में जन चौपाल लगाया गया। चौपाल के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना गया और उसका निस्तारण भी किया गया। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे, अभियान व आदेशों निर्देशों से अवगत कराते हुए जन समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित निर्देशित किया गया।

छाया : अमिट लेख

जन चौपाल में शितलापुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल श्याम सुंदर यादव, कांस्टेबल श्याम बहादुर गौड, कांस्टेबल अरविंद यादव, व मेघौली ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम की महिलाएं एवं नवयुवक बुजुर्ग उपस्थित रहे।

Recent Post