पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी गांव से मोबाइल टावर चोरी करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी न्यूज़
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली पट्टी गांव से मोबाइल टावर चोरी करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। मामले में जियो के टेक्नीशियन मनीष कुमार ने दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पंकज कुमार एवं दिलकेश्वर साव उर्फ दिलकेश पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त गांव के उमेश कुमार सिंह के जमीन में रिलायंस का टावर है जो बंद पड़ा हुआ है। शनिवार को आधा दर्जन के करीब मजदूर टावर को खोलने के लिए पहुंच गए। इसके पहले नामजद दोनों व्यक्तियों ने फोन कर उमेश कुमार सिंह को बताया था कि उक्त टावर खोल कर हटाया जायेगा। इसके लिए पंकज ने एक एग्रीमेंट भी दिखाया। शक होने पर जमीन मालिक ने इसकी जानकारी टेक्नीशियन को दी। उसके द्वारा इसकी जानकारी जियो के पदाधिकारी को दी गई जहां उसे उक्त एग्रीमेंट जाली होने की बात बताई गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।