AMIT LEKH

Post: मैट्रिक परीक्षा में रूबी कोचिंग के छात्रों ने लहराया परचम

मैट्रिक परीक्षा में रूबी कोचिंग के छात्रों ने लहराया परचम

रूबी कोचिंग संस्थान के छात्रों का मैट्रिक की परीक्षा में रहा दमदार प्रदर्शन

अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख

जगदीशपुर, (आरा/भोजपुर) : रूबी कोचिंग के विद्यार्थियों का मैट्रिक की परीक्षा में दमदार प्रदर्शन रहा। संस्था के छात्र-छात्राएं हर साल की तरह इस साल भी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। रूबी कोचिंग के डायरेक्टर एनुल रशीद सर खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक मार्गदर्शक होते हैं जो कि बच्चों को रास्ता दिखाने का कार्य करते हैं बच्चों का उनका “स्व अध्याय” उनके सफलता में बहुत ज्यादा मायने रखता है। इस रिजल्ट का श्रेय उन सभी अभिभावकों को है, जिन्होंने अपने हीरे को तलाशने के लिए हमारे रूबी कोचिंग संस्थान में अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि कोचिंग में बेहतर शिक्षा का माहौल स्थापित करने के लिए प्रयास आगे भी जारी रहेगा। जिसमें दरखशा प्रवीण 408. सानिया नाज 402. प्रदीप कुमार 368. प्रीति कुमारी 350 .नीतीश कुमार 340. प्रियांशु कुमार 313. मानसी कुमारी 302 सहित अन्य बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। बता दें कि रूबी कोचिंग संस्थान 1986 से आज तक सफलता के शिखर को छूता हुआ अग्रसर होते जा रहा है। कोचिंग के हजारों छात्र-छात्राएं देश के भिन्न-भिन्न कोने में सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं में जाकर अपने देश की सेवा कर रहे हैं।कोचिंग के इस शानदार सफलता पर अभिभावकों व लोगों ने एनूल सर को धन्यवाद का पात्र बताया।

Comments are closed.

Recent Post