झुलनीपुर में मदरसा गौशिया अहले सुन्नत अनवारुल उलूम की ओर से हर साल की तरह इमसाल भी दिन बुधवार को जशने गौशुलवरा व इस्लाहे मुआशरा कांफ्रेंस का आयोजन हुआ
न्यूज़ डेस्क, महराजगंज न्यूज़
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा अमड़ा उर्फ झुलनीपुर में मदरसा गौशिया अहले सुन्नत अनवारुल उलूम की ओर से हर साल की तरह इमसाल भी दिन बुधवार को जशने गौशुलवरा व इस्लाहे मुआशरा कांफ्रेंस का आयोजन हुआ।
जिस का आगाज तिलावते कुरआन पाक से किया गया। निचलौल क्षेत्र के हर गांव की महिलाएं बच्चियां तथा पड़ोसी मित्र देश नेपाल से भारी संख्या में मां बहनों ने जलसे में शिरकत कर सवाबे दारैन हासिल की। जलसे के जेरे सदारत मौलाना अनवार अहमद व जेरे सरपरस्ती मौलाना ग्यासुद्दीन खान निजामी व नकीबे अहले सुन्नत मौलाना कासिम मिस्बाही की बेहतरीन शेर व शायरी को सुन लग गए नारे। जलसे में नात व मनकबत खुर्शीद अहमद व मो. नेशार आलम ने नात पाक गुनगुना कर जलसे में चार चाँद लगा दिया।
मुख्य वक्ता मौलाना फैजान रजा बरकाती देवरिया व मौलाना शकील अख्तर निजामी खड्डा बाजार कुशीनगर व मौलाना कमरुद्दीन बसहिया ने कहा की अपने पैगम्बर के बताए हुए मार्ग पर चलने तथा मां बहनों को पर्दा करने की नसीहत दी। जलसे में सलातो सलाम के बाद दोनों हाथ उठाकर अपने रब से गांव क्षेत्र तथा मुल्क की सलामती की दुआ मांगी गई। इस मौके पर प्रबंधक अब्दुल करीम, प्रधानाचार्य मो. मुजीबुल्लाह, मुजाहिद राजा, शाहआलम, मास्टर अकबर अली, नूर मोहम्मद, नसरुद्दीन, ग्राम प्रधान राम प्रवेश, सुनील दुबे, हमतुल्लाह, आबिद अली, मो. इब्राहिम, रईस अहमद, तौफीक तथा जलसे को सकुशल संपन्न कराने हेतु बहुआर पुलिस चौकी उपनिरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद शाह, हेड कांस्टेबल रणधीर राव, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल अमरेश राय, कांस्टेबल अंकित सहित आदि उपस्थित रहे।