AMIT LEKH

Post: पुल का अप्रोच हुआ क्षतिग्रस्त चारपाहिया वाहनों की आवाज़ाही बंद

पुल का अप्रोच हुआ क्षतिग्रस्त चारपाहिया वाहनों की आवाज़ाही बंद

एसएच-91-भवानीपुर-से-यह-सड़क-बसंतपुर-पूर्वी-भाग-के-बलभद्रपुर-में-जाकर-मिलती-है।

न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो
अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल) : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर बलभद्रपुर सड़क में बने पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त रहने के कारण इस मार्ग से चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। एसएच 91 भवानीपुर से यह सड़क बसन्तपुर पूर्वी भाग के बलभद्रपुर में जाकर मिलती है।यह सड़क छोटे बड़े दो दर्जन गांव की आवाजाही के लिए लाइफ लाइन है। पुल के क्षतिग्रस्त रहने के कारण इस मार्ग से दो पहिया वाहन तो किसी प्रकार से आवाजाही कर लेती है पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पृरी तरह से बंद है। चार पहिया वाहन चालको को बलुआ के रास्ते 10 से 15 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर बलभद्रपुर पहुचनी पड़ती हैं। दूसरा विकल्प भी नही है की कोई अन्य रास्ते बलभद्रपुर पहुचा जा सके।

क्या कहते है लोग :

मो इफ्तिखार का कहना है कि सड़क में पुल के एप्रोच की मरम्मत जल्द से जल्द होनी चाहिए। ग्रामीण कार्य बिभाग की अनदेखी यहाँ के लोगो के लिए दुखद है। वही समाज सेवी श्रीलाल गोठिया ने कहा कि इस पुल के अप्रोच के टूट जाने से बालभद्रपुर,कोचगामा, हिंडोलवा,बेरिया कमाल सहित कई गांव के लोगो को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में इस ओर कार्यपालक अभियंता को ध्यान देने की जरूरत है।

क्या कहते है अधिकारी :

कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कुलानंद यादव का कहना है कि पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच की मरम्मत की व्यवस्था जल्द किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगो को हो रही असुविधा को दूर किया जाएगा।

Recent Post