18 बर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए किया प्रेरित
न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। अनुमंडल मुख्यालय के एएलवाई कॉलेज में गुरुवार को एसडीएम शंभूनाथ ने युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया। इस क्रम में एसडीएम ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि 18 बर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए उनको प्रेरित करें। इसकी जानकारी देते कॉलेज प्राचार्य डॉ.जयदेव यादव ने बताया कि युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
इसके साथ ही उक्त कॉलेज के वैसे छात्र जिनका उम्र 18 बर्ष हो चुका है। या होने वाला है। वैसे लगभग 200 छात्र-छात्राओं के बीच फॉर्म 6 उपलब्ध कराया गया है। 9 दिसम्बर तक संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। मौके पर प्रो.अशोक कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो.सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो.विद्यानंद यादव, प्रो. शंभू यादव, गगन कुमार दिग्दर्शन, प्रभात कुमार, सोनी कुमारी, रूबी कुमारी, शबनम कुमारी, सुलेखा कुमारी, काजल कुमारी, कोमल कुमारी, सौम्या कुमारी, निभा कुमारी, आरुषि कुमारी आदि मौजूद थे।