AMIT LEKH

Post: अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोकर से बालक गंभीर रूप से जख्मी,रेफर

अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोकर से बालक गंभीर रूप से जख्मी,रेफर

सड़क हादसा का शिकार हुआ बालक

न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर भूड़ा गांव के समीप अज्ञात बाइक के ठोकर से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजीव रंजन ने जख्मी बालक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जख्मी बालक पथरा गौरधय वार्ड नंबर 4 निवासी विकाश कुमार उम्र 15 वर्ष है। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जख्मी बालक अपने भाई के मोटरसाइकिल से त्रिवेणीगंज बाजार आ रहा था। इसी दौरान भूड़ा मोड़ के समीप अज्ञात बाइक ने ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि ज़ख़्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Recent Post