



सोशल एक्टिविटी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है एसोसिएशन
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकिनगर, (अमिट लेख)। वीटीआर अपने टूरिज्म के बल पर लगातार अपनी पहचान देश सहित विदेशों में भी बनाते जा रहा है। जिसे देखने व भ्रमण की लालसा लिए लगातार देश सहित विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बिहार सरकार के बिहार प्रशासनिक सेवा वाइएस एसोसिएशन (बीएएसडब्ल्यूए) पटना का एक प्रतिनिधिमण्डल तीन दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचा है। उल्लेखनीय है की वीटीआर की प्राकृतिक और कृत्रिम सुंदरता को देख पटना से आये डिलीगेट्स काफी प्रफुल्लित हुए। इस बाबत एसोसिएशन की अध्यक्ष कामिनी झा ने बताया कि हम लोग वीटीआर की सुंदरता से बहुत प्रभावित हैं। जितना इसके बारे में हमे सुनने को मिला था, उससे भी बढ़ कर सुन्दर है वीटीआर। यहां की हसीन वादियां जंगल, पहाड़, नदी और झरना बहुत ही मनभावन है। हमारी टीम जंगल सफारी के दौरान धार्मिक स्थलों का दर्शन किया। साथ ही सफारी के दौरान मोर, हिरण सहित कई जंगली जानवरों का दीदार होने से हमें काफी खुशी है। साथ ही उन लोगों ने बताया कि बिहार-सरकार द्वारा विकास की ओर ले जाते हुए टूरिज्म को बढ़ावा देना एक सराहनीय पहल है। आगे उन्होंने बताया कि हमारी टीम कई प्रकार के सोशल एक्टिविटी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस मौके पर एसोसिएशन की सचिव सुजाता कुमारी, कोषाध्यक्ष रूपम प्रसाद सहित दर्जनभर सदस्य मौजूद रहे।