AMIT LEKH

Post: गैस रिसाव की आग से एक की मौत,17 लोग झुलसे

गैस रिसाव की आग से एक की मौत,17 लोग झुलसे

आगलागी की घटना में ईलाज के दौरान एक की मौत,बाकि का ईलाज जारी

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चम्पारण

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पलनवा थाना क्षेत्र की पखनहिया पंचायत के वार्ड दो में गुरुवार शाम घर में गैस रिसाव होने से लगी आग में 18 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, झुलसे 17 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतका की पहचान गंगावती देवी के रूप में हुई है। उसने बेतिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ा।ग्रामीणों व पलनवा पुलिस के सहयोग से बेतिया, रक्सौल व रामगढ़वा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पलनवा थानाध्यक्ष ललन कुमार व सीओ मणिभूषण कुमार ने बताया कि हादसे में घायल अमलावती देवी की स्थिति भी नाजुक है। सीओ ने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन लोग झुलसे हैं। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को रक्सौल के डंकन अस्पताल से वीरगंज रेफर किया गया है। अमलावती को रामगढ़वा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पखनहिया गांव के अच्छेलाल साह के रसोई घर में सिलेंडर से रिसाव हो गया। घर के तीन सदस्य दुर्गन्ध के बाद रसोई घर पहुंचे। इस बीच खाना बनाने के लिए घर के एक सदस्य ने माचिस जला दी। पूरे घर से आग की लपटें उठ गयीं। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में झुलसते गये।

जीएमसी बेतिया में नौ घायलों को कराया भर्ती

बेतिया के जीएमसीएच में नौ घायलों को इलाज के लिये भर्ती कराया गया। घायलों में अशोक साह के पुत्र सोनू कुमार (18), विवेक साह की पुत्री काजल कुमारी (13), विजय साह की दो बेटियां संजू कुमारी (14 ) व अंजू कुमारी (16), जोधा साह (65 ), उनकी पत्नी सोनम देवी (60), रंजीत कुमार की बेटी साक्षी कुमारी (8), निरंजन साह की पुत्री विनीता कुमारी ( 21), अच्छे लाल शाह की पत्नी गंगामती देवी (50 ) शामिल है। इनमें से गंगामती देवी की मौत हो गई। रक्सौल के डंकन अस्पताल के बर्न वार्ड में छह लोगों को भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार साह के पुत्र कन्हैया कुमार (15), मोहन साह के पुत्र विशाल कुमार (19), किशोरी साह के पुत्र मिथिलेश कुमार (40), रविंद्र साह के पुत्र रंजन कुमार (28), पिंटू साह के पुत्र मुकेश कुमार (14 ), जोधा साह के पुत्र विनोद साह (32 ) को डंकन में भर्ती कराया गया है।

Recent Post